बदायूं। जिला /शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बदायूं के वरिष्ठ एवं सम्मानित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। ज्ञातव्य हो कि प्रदीप सिंह कांग्रेसी नेता कई वर्षों तक जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और 1977 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उसैहत विधानसभा से चुनाव लड़े उनके पुत्र हैं इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने सभी कांग्रेस जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा मुझे एक बार फिर पुराने परिवार में आकर बहुत खुशी हो रही है और अब मैं अपने जीवन के बचे हुए वर्ष सब कांग्रेस को समर्पित करता हूं कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम करूंगा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह की ने कहा कि आज हमें बहुत बड़ी प्रसन्नता है यह हमारे कांग्रेस परिवार के बहुत पुराने साथी पुनः कांग्रेस परिवार में सक्रिय रुप से सहयोग देने के लिए शामिल हुए हैं निश्चित रूप से आपका हमें कांग्रेस का साथ पाकर शहर में तो मजबूती मिलेगी ही मिलेगी और अब शेखुपुर विधानसभा में आपके पिताजी चुनाव लड़ चुके हैं और स्वर्गीय जगमोहन सिंह एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के मालिक थे , उसका लाभ भी कांग्रेस को आगे आने वाले चुनाव में मिलेगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने प्रदीप का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम एकजुटता के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी ने कहा कि आज शहर के लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है और सभी जानते हैं की भारतीय जनता पार्टी के सामने अपने आप को एक मजबूत विपक्ष कहने वाली पार्टी ने एक तरीके से घुटने टेक दिए हैं जिसका लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस को मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोहन पाल साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इकलास हुसैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा कि आज हम सब लोगों को सारे मतभेदों को भुलाकर कर शहर के प्रत्याशी माधवी साहू के लिए एकजुटता से काम करना है और इसी कड़ी में आज प्रदीप ने जो कि शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता है कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं हम उनका आभार प्रकट करते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल कांग्रेसमें जुड़ने के लिए प्रदीप का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एससी एसटी के जिलाध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने भी प्रदीप का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मौर्या ,अमित, सरदार खान अजीत साहू, धर्मेंद्र सिंह, शोएब अहमद, शराफत हुसैन, धनेश साहू आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।