सतना:- समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर जीडीओ समिति के द्वारा आज केके सिंह बघेल जी के तत्वाधान में आज सतना जिले में अशोका पैलेस में बेरोजगारी खत्म करने के लिए आज हमने एक छोटा सा कार्यक्रम रखा जिससे सभी बेरोजगार भाइयों को रोजगार मिल सके उसके खिलाफ हमने कुछ विचार भाई जनों के बीच शेयर किया जिससे बेरोजगारी खत्म की जा सके और उसके खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने की आवाज भी हमने सभी युवा के बीच उठाई जिससे सभी बेरोजगार भाइयों को रोजगार मिल सके,आकाश गुप्ता ने कहा कि माल्स, रेस्तरां, बार, होटल सब बंद हैं, विमान सेवाओं और अन्य आवाजही के साधनों पर रोक लगी हुई है. फ़ैक्टरियां, कारखाने सभी कर्मचारी आ रहे है लेकिन हमें रोजगार नही दिया जा रहा हैं.ऐसे में संस्थान लगातार लोगों की छंटनी कर रहे हैं और हर कोई इसी डर के साये में जी रहा है कि न जाने कब उसकी नौकरी चली जाए.इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.डीज़ल पेट्रोल ऊँचाई में चला गया लेकिन सरकार को अपनी पड़ी है जनता की नही,हमरा निवेदन है कि शासन प्रशासन युवाओं को रोजगार दे और पेट्रोल डीज़ल के दाम कम करे,सरकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है, लेकिन सवाल यह भी है कि नौकरी जाने या रोज़गार का ज़रिया बंद होने पर अपनी भावनाओं को कैसे संभालें? कैसे नकारात्मक भावनाओं को खुद पर हावी न होने दें? उपस्थित हमारे अतिथि गण केके सिंह बघेल जी सुयश ताम्रकार जी साहिर कुरेशी जी युवा नेता सचिन सिंह बरौंधा, विमला समिति अध्यक्ष आकाश गुप्ता,सचिव आशीष गुप्ता,सुनील कुशवाहा उमेश नामदेव आलोक कुमार उपाध्याय मनजीत सिंह शुभ सिंह बघेल राहुल कुशवाहा पंकज कुशवाहा गौरव सिंह महेंद्र सिंह एवं सैकड़ों युवा उपस्थित रहे मैं सभी युवा का तह दिल से धन्यवाद देता हूं हमेशा आपकी तरह एक साथ मिलकर हमें चलना है और गलत के खिलाफ आवाज उठाना है