पुलिस ने खनन माफियाओं की 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ीं

WhatsApp Image 2021-03-02 at 3.31.35 PM

आसफपुर- थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के औरछी चौराहे के समीप लंबे समय से खनन माफिया द्वारा खनन हो रहा था मुखबिर की सूचना पर मिट्टी भरी ट्रॉली ट्रैक्टर औरछी चौराहे के समीप थाना पुलिस ने धर दबोचा थाना पुलिस ने ट्रैक्टरों ट्रॉलीओ को लाकर थाने में खड़ा कर लिया औरछी लोगों ने बताया खनन माफिया कई दिनों से लगातार दिन और रात खनन कर रहे थे आज अचानक खनन माफिया खनन कर रहे थे थाने को फोन कर सूचना दी गई उसके बाद पुलिस ने मौके पहुंच कर तीन ट्रैक्टरो ट्रालियों को चालकों सहित पकड़ लिया इनके अन्य साथी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गए

थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर आर के शर्मा ने बताया की ट्रैक्टरों को पकड़कर थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया और खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी