संघटक राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री और कुलपति ने किया
सहसवान। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान का आज मुख्य अति एवं कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह जी के कुशल नेतृत्व में लोकार्पण का कार्य संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कहा-“कि राजकीय महाविद्यालय सहसवान छात्राओं को एक महान उपलब्धि है। शीघ्र ही सड़क निर्माण किया जाएगा।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली प्रोफेसर के. पी सिंह जी ने कहा -” शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े सहसवान नगर में संघटक राजकीय महाविद्यालय का प्रारंभ होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कृषि, उर्दू ,बी एस सी नर्सिंग,पी एच डी आदि को शीघ्र ही लायेंगे।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने महाविद्यालय आख्या द्वारा अवगत कराते हुए कहा -” हम शीघ्र ही क्षेत्र की मांग के अनुसार कोर्सेज को लाने का प्रयास करेंगे जिससे हमारे बच्चों को उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके।जिसके संबंध में कुलपति जी ने बताया। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने महाविद्यालय की सफलता हेतु लगातार सहयोग करने की बात कही। कुलसचिव एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली राजीव कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा-हमें प्रसन्नता है कि कि शिक्षा के केंद्र से नगर में विकास होगा। संयोजक संघटक राजकीय महाविद्यालय एस डी सिंह, सहसंयोजक सौरभ मिश्रा, डॉ सुनीता यादव, डॉ दानवीर सिंह, डॉ शैलेन्द्र सिंह, अन्य संघटक राजकीय महाविद्यालय के ठाकुरद्वारा प्राचार्य डॉ जितेन्द्र सिंह मीणा, पूरनपुर डॉ अनंत प्रकाश,नबाबगंज डॉ रुद्रमन,रिच्छा बहेड़ी डॉ के के तिवारी, कटरा शाहजहांपुर डॉ अनुज सक्सेना, डॉ बबिता उप्पल,डॉ उमा सिंह, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ इन्दु शर्मा, डॉ इमरान आदि की प्रशंसनीय सहभागिता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं में वंदेमातरम मुस्कान माहेश्वरी, मुस्कान,राधिका, सरस्वती वंदना अनम ,जिकरा, विश्वविद्यालय बरेली का कुलगीत प्रस्तुति दी डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नीति सक्सेना ने।स्वागत गान फरहा,रुवीना, देशभक्ति गीत अनम, मोटीवेशनल थीम नृत्य “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” को अत्यंत सराहा गया जिसमें कलाकार रही कनुप्रिया,सबा, अनम, मुस्कान राधिका और शादाब के फौजी नृत्य ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।
कुलपति प्रो के पी सिंह जी ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आगे बढ़ते जाने की संकल्पना को विकसित किया । प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ ब्रह्मस्वरूप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समस्त स्टाफ में डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, डॉ नवीन कुमार, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ टेकचंद,डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ आलोक दीक्षित की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में साक्षी बने सुनीता यादव समस्त संघटक महाविद्यालय प्राचार्य