सहसवानः परिषदीय स्कूलों में पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर व गुब्बारों के साथ स्वागत किया गया। कोरोना के कारण लंबे समय से बंद चल रही बच्चों की पढ़ाई आज से फिर से शुरू हो गई । प्राथमिक विद्यालयों में आने वाले बच्चों का स्कूल के शिक्षकों ने माथे पर टीका लगाकर व उन्हें गुब्बारे और टॉफी वितरित कर स्वागत किया। साथ ही अभिभावकों का भी माला पहनाकर सम्मान किया। एआरपी की टीम के राजन यादव ने बताया कि लॉक डाउन के लंबे समय बाद बच्चों का स्कूलों में आज से आना शुरू हो गया है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 50 प्रतिशत बच्चों को अलग अलग कक्षा के अनुसार विद्यालय में बुलाया जाएगा। ताकि बच्चों को कोविड नियमो का पालन करते हुए शिक्षा दी जा सके। एआरपी ने बताया कि अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने का सहमति पत्र भी लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय धूरी नगला, सिरकी दंमू, गंगापुर आदि विद्यालयों का एआरपी टीम द्वारा ऑनलाइन सुपरविजन किया गया। एआरपी राजन यादव, जमील अहमद, अब्दुल खालिद, ओमप्रकाश ने विद्यालयों का भ्रमण किया।