अन्तरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स में एसएस कॉलेज का दबदबा,कुल 27 पदकों पर किया कब्जा
शाहजहांपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज ने अपना परचम लहरा दिया। कॉलेज ने 15 स्वर्ण, 7 रजत तथा 5 कांस्य पदकों सहित कुल 27 पदक हासिल किए।

इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग को अपना आशीर्वाद देते हुए निरंतर उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र ने कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के लिए एक गौरवमयी क्षण है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ते हुए सतत सफलता हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद के द्वारा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज के क्रीडा सचिव प्रो अजीत सिंह चारग एवं उपसचिव डॉ प्रांजल शाही के कुशल एवं उत्कृष्ट निर्देशन में कॉलेज का खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग सतत किसी न किसी सफलता व उपलब्धि को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, प्रो आलोक मिश्र, प्रो प्रभात शुक्ल, डॉ आलोक सिंह, डॉ संदीप अवस्थी सहित सम्पूर्ण स्टाफ ने उल्लास व्यक्त करते हुए गौरवानुभूति की।
गौरव-10000 मीटर, 5000 मीटर
मनोज वर्मा-800 मीटर
दुष्यंत कुमार-20 किमी वॉक
तुषार-ट्रिपल जम्प
ललित-110 मीटर हर्डल
अफरोज बाबू-400 मीटर हर्डल
मुकुल गुप्ता-200 मीटर, 400 मीटर
आशू- हाई जम्प, 4×100 मी रिले, 4×400 मी रिले
प्राची वर्मा-जैवलिन थ्रो
शिवम शर्मा-3000 मी स्टीपल चेज
रमन तोमर-100 मी
रजत पदक
आशू-लांग जम्प
दुर्गा-20 किमी वॉक
गुनगुन मौर्या-800मी
प्राची वर्मा-100 मी हर्डल
रमन तोमर-200 मी
मनोज वर्मा-1500 मी
उत्तम तोमर-100 मी
कांस्य पदक
प्रशांत कुमार-800 मी
अफरोज बाबू-110 मी हर्डल
रामू-400 मी हर्डल
अरविंद कुमार-21किमी हाफ मैराथन
ललित-100 मी में कांस्य पदक जीता।
