बीसलपुर में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बांग्लादेश के पीएम यूनुस खान का पुतला फूंका, नारेबाजी
बीसलपुर।अखिल भारत हिन्दू महासभा की नगर इकाई द्वारा मंगलवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता पूरे बीसलपुर मार्ग में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद” और “यूनुस खान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। बाद में कोतवाली चौराहा पहुंचकर पुतला जलाया गया।

हाल ही में बांग्लादेश में सनातनी हिन्दू दीपू चन्द्र दास की कट्टरपंथी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने की घटना सामने आई थी। आरोप है कि हत्या के बाद उनके शव को पेड़ से बांधकर जला दिया गया। इस घटना को लेकर हिन्दू समाज में गहरा रोष व्याप्त है, जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व नगर महामंत्री महन्त अवनीश रतन और युवा नगर अध्यक्ष दीपक मौर्य ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध नारेबाजी के माध्यम से दर्ज कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महन्त अवनीश रतन, युवा नगर अध्यक्ष दीपक मौर्य, युवा नगर महामंत्री प्रतीक सक्सेना, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष अनूप कुमार, नगर मंत्री महन्त मुकेश गोस्वामी, नगर मंत्री रवि यादव, नगर उपाध्यक्ष शिवम गंगवार, कार्यालय प्रभारी पिंटू सक्सेना, अवधेश मिश्रा, प्रयास मिश्रा, पीयूष गंगवार, युवा नगर मंत्री सुखपाल मौर्य, बब्लू मौर्य, सर्वेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
