सहसवान: डीपी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को एनएसएस शिविर के समापन पर कार्यक्रम संचालक प्रो0 भूपेंद्र गुप्ता ने कहा एनएसएस से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है। इसमें प्रतिभाग करने से बच्चों में निखार आता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रांकुश शर्मा ने कहा एनएसएस शिविर में होने वाले कार्यक्रमों को छात्र छात्राओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रभारी प्राचार्य डॉ एमके सिंह ने कहा कि समाज में फैली विभिन्न प्रकार की बुराइयों को दूर करने के लिए एनएसएस शिविर काफी हद तक मदद करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने चयनित गांव खंदक में जाकर कई रचनात्मक कार्य करने के साथ-साथ ग्रामीणों में जागरूकता लाने का भी संदेश दिया। इस मौके पर विकास बाबू, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना, ऋतु सिंह, वैभव तोमर, सना साजिद, डॉ नीलोफर खान, राजीव शर्मा, विनोद यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।