सेठ अयोध्या प्रसाद जी की116वीं जंयती के उपलक्ष्य में भजन कार्यक्रम का आयोजन
उझानी । स्वर्गीय सेठ अयोध्या प्रसाद अग्रवाल की 116वीं जंयती के उपलक्ष्य में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने सेठ अयोध्या प्रसाद अग्रवाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियो प्रियांशी और प्रियल ने गणेश स्तुति, प्रियल गौतम ने अच्युतम केशवम, अम्बिका उपाध्याय ने आरम्भ है प्रचण्ड, छात्रा राधा ने नैना भीगे भीगे, कशिश ने उमर है मुश्किल, अंजलि ने राधा रानी कृपा कीजिए, प्रियांशी ने ओ पालन हारे, और प्रोफेसर कंचन ने ठुमक चलत राम चंद्र जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। सभी भजन कार्यक्रम महाविद्यालय की संगीत विभाग की प्रोफेसर कंचन के निर्देशन में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डा. उमेश चंद्र शर्मा,महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ त्रिवेन्द्र सिंह,डा0 शिल्पी पाण्डेय, श्रीमती आदर्शकान्ता, डा0 शुचि गुप्ता, डा0 जितेन्द्र सिंह राणा, उपप्राचार्य श्री शिशुपाल सिंह, श्री सौरभ शुक्ला, श्री दौलतराम, शैलेष गुप्ता, प्रवीन सक्सेना, सुधीर चौहान, सुधांशु सक्सेना, गौरव ,आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
महाविद्यालय के निदेशक डॉ एम एस ए अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि स्व. अयोध्या प्रसाद जी एक स्वप्न देखा था कि उझानी नगर में बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए एक महाविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए जिसे आपके यशस्वी पुत्र विष्णु भगवान अग्रवाल ने पूरा किया। इस अवसर पर अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चक्का फेंक और हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता छात्र शिवम् और मोहम्मद मियां को महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ जी ने कहा कि हमें सेठ अयोध्या प्रसाद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शिशुपाल सिंह ने किया।
