एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के8 इशिका अग्रवाल ने क्लैट में पाई 1306 ऑल इंडिया रैंक
उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा इशिका अग्रवाल ने क्लैट (CLAT) में 1306 ऑल इंडिया रैंक बैच शैक्षिक सत्र 2025-26 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। ज्ञातत्व हो कि इशिका वर्तमान सत्र 2025-26 में विद्यालय में संस्थागत छात्रा के रूप में अध्ययनरत है।

इशिका अग्रवाल नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी रोहित अग्रवाल व नेहा अग्रवाल की पुत्री है। इशिका अग्रवाल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों व अध्यापकों को दिया है ।
इशिका की इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
