एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के8 इशिका अग्रवाल ने क्लैट में पाई 1306 ऑल इंडिया रैंक

WhatsApp Image 2025-12-23 at 4.02.14 PM

उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा इशिका अग्रवाल ने क्लैट (CLAT) में 1306 ऑल इंडिया रैंक बैच शैक्षिक सत्र 2025-26 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। ज्ञातत्व हो कि इशिका वर्तमान सत्र 2025-26 में विद्यालय में संस्थागत छात्रा के रूप में अध्ययनरत है।


इशिका अग्रवाल नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी रोहित अग्रवाल व नेहा अग्रवाल की पुत्री है। इशिका अग्रवाल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों व अध्यापकों को दिया है ।
इशिका की इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।