बदायूं रोडवेज प्रबंधन ने कोहरे में बसों के सुचारू संचालन को युद्ध स्तर पर तैयारियां की हुई
बदायूं। इस वक्त कोहरे और सर्दी का सितम जारी है। इसी के चलते रोडवेज चालक और परिचालकों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आती है सभी पैसेंजरों को उनके ठिकाने पर सही सलामत पहुंचाया जाए।

इसी के चलते बदायूं रोडवेज के एआरएम राजेश पाठक ने बताया क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी। रोडवेज में इस समय 152 बसे हैं जिसमे 44 बसे अनुबंध की भी है। सभी बसों में सवारियों और चालक परिचालक की सुविधाओं को देखते हुए हर बस में रिफ्लेक्टर खिड़की में शीशे मय टेपिंग के रिफ्लेक्टर एवं पीली लाइटें लगा दी गई है। सभी चालकों को निर्देशित किया गया है भयंकर कोहरा पड़ने पर पेट्रोल पंप पर गाड़ी लगाकर आगे नहीं बढ़ायें और कोहरा छ्टने पर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें ।इसी के साथ में कोहरा होने पर फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें ।जिससे सभी पैसेंजर सही से सफर कर सके कोई दुर्घटना न होने पाए।
