बदायूँ में विहिप ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया,बंग्लादेश के पीएम यूनुस का पुतला फूंका

Screenshot 2025-12-23 190149

बदायूँ। आज विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया l मालवीय आवास से जलूस नीकाल कर महाराणा प्रताप चौक पर सभी कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फुका l


विश्व हिंदू परिषद के ज़िलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा कि जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मुसीबत में होती है,तो भारत उन्हें संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करता है l इसके बाबजूद बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जुल्म हो रहा है ।जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश का प्रशासन और समाज हिंसक इस्लामी जिहादी तत्वों की गतिविधियों पर मौन साधे हुए है, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का इस तरह खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी इस प्रकार की बर्बर हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निंदा करते हैं तथा बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलाने और अल्पसंख्यकों के लिए भय व शोषणमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की मांग करते हैं। साथ ही भारत सरकार से भी इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की गई। इस मौके पर अमित सक्सेना,अरविंद शर्मा,मयूर गुप्ता,ऋषि कुमार वर्मा,आशीष ,नीरज कोचर,राजेश सपरा,राजेश बाबू,शुभम रस्तोगी,विकास पटेल,अरविंद गुप्ता,विनय प्रताप सिंह,विपिन ,दिनेश यादव,सुमित मिश्रा आदि लोग मजूद रहे l