बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। उनकी मूवी को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। यूं तो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने वाला है। लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही ट्रेलर की डीटेल सामने आ चुकी है। हाल ही में एक ट्विटर हैंडल ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान‘ के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी साझा की हैं और बताया है कि भाईजान की यह मूवी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। क्योंकि इसमें न केवल सितारों का क्लास और मास दोनों देखने को मिलेगा। (सलमान ख़ान) के ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर को लेकर एक ट्विटर हैंडल ‘ऑलवेज बॉलीवुड’ ने डीटेल साझा की है। ट्विटर हैंडल ने ट्वीट में बताया कि उनकी यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। ट्वीट में लिखा नजर आया, “अभी-अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। सलमान खान की यह मूवी एक विजेता साबित होगी, क्योंकि इस ब्लॉकबस्टर मूवी में मा और क्लास दोनों देखने को मिलेगा। ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ डायलॉग और कॉमेडी का पंच भी देखने को मिलेगा।