उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेषनल स्कूल में प्री-प्राईमरी के विद्यार्थियों के लिए ’वैलकम पार्टी’ का आयोजन विद्यालय के सभागार भवन में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार भवन को अति सुंदर ढ़ंग से गुब्बारों व अन्य वस्तुओं से सुसज्जित किया गया। विभिन्न वेशभूषा व मुखौटा लगाए बच्चों ने इस वेलकम पार्टी का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थी अपने संगीत निर्देशक के साथ बहुत खूबसूरती से थिरकते नजर आ रहे थे। विभिन्न गानों पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति देकर सभी को मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 विमल कृष्ण अग्रवाल (पूर्व राज्यमंत्री) विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, श्रीमती नंदिता अग्रवाल (धर्मपत्नी विद्यालय निदेशक) श्री सुभाष चंद्र मिनौचा, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य थे इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0सिंह तथा प्री-प्राईमरी की षिक्षिकाएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के छात्र मास्टर युगांश अग्रवाल व प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने केक काटकर वेलकम पार्टी का आनंद लिया। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए। वैलकम पार्टी में उपस्थित सभी के लिए केक वितरित किया गया तथा विद्यालय के लिए चॉकलेट दी गई। आज का कार्यक्रम बड़ मनमोहक रहा। कला संकाय की रचना सिंह तथा मनांज सक्सेना ने सज्जा में सहयोग दिया। विवेक सिंह ने फोटोग्राफी में सहयोग दिया। कार्यक्राम का संयोजन कनिका धीगड़ा मैड़म द्वारा किया गया।