शाहजहांपुर। एस एस कालेज के संगीत विभाग की ओर से ज्ञान, कला और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस एवं बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी डा.आलोक कुमार सिंह, संगीत विभागाध्यक्ष डा. कविता भटनागर,वरिष्ठ पत्रकार सुयश सिन्हा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं और छात्रों ने श्रद्धा भाव से मां शारदे को नमन किया। इसके उपरांत आयोजित संगीत प्रस्तुति में डा.कविता भटनागर व छात्राओं ने सरस्वती वंदना और भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊँचाइयों तक पहुंचा दिया।वंदना, भजन और राग आधारित प्रस्तुतियों में अनुशासन, सौंदर्य और भाव का सुंदर समन्वय देखने को मिला।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने बसंत पंचमी के सांस्कृतिक और शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, सृजन और सकारात्मक चेतना का उत्सव है। साथ ही संगीत विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को कला साधना में निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरानधर्मवीर सिंह ,काजल मिश्रा, मान्या पांडे, राधा, मुस्कान,अनीता,सरला,शिवानी सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे