केसीएमटी में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पराक्रम दिवस का आयोजन
बरेली। खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की थीम “नेताजी का पराक्रम: राष्ट्रभक्ति, त्याग और अदम्य साहस की प्रेरणा” रही। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ एन.सी.सी. कैडेट्स एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने अपने ओजस्वी काव्यों के माध्यम से नेताजी के शौर्य, बलिदान, नेतृत्व क्षमता तथा स्वतंत्र भारत के स्वप्न को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मबल एवं नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करता है। उन्होंने कहा कि पराक्रम दिवस जैसे आयोजन विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यबोध से जोड़ते हैं और उनमें राष्ट्र सेवा की भावना को सुदृढ़ करते हैं।निर्णायक मंडल की सदस्य श्रीमती शालिनी गुप्ता एवं ले0 रचना द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बुशरा, द्वितीय पुरस्कार अभय सिंह, तृतीय पुरस्कार सृष्टि शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार काव्यांजलि एवं सुरुचि ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका मुस्कान द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सविता सक्सेना के द्वारा प्रस्तुत किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना एवं एन.सी.सी. अधिकारी ले0 रचना के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ,डॉ. मनोज जोशी, डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप शर्मा एवं रितेश गुप्ता का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करने तथा राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया गया और समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।













































































