डीपी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता को संगोष्ठी हुई, शपथ दिलाई
सहसवान। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सहसवान के डीपी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के मध्य जन जागरूकता अभियान चलाया गया। दोनों विषयों पर संयुक्त रूप से आयोजित संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं 18 वर्ष पूरा करते ही मतदाता बनने के प्रति प्रेरित किया गया। सभा विसर्जन के बाद सभी को अनिवार्य मतदान एवं यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ श्रद्धा गुप्ता ने माता सरस्वती एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। डॉ. जायसवाल ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी। साथ ही, ड्राइविंग के दौरान नशे से पूरी तरह दूर रहने पर जोर दिया। उन्होंने लोकतन्त्र सशक्तिकरण के लिए अठारह वर्ष आयु के युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता बनने की अपील की। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने शत प्रतिशत मतदान के लिए जनजागरण की आवश्यकता पर बल देते हुए यह भी बताया कि लोभ लालच से मुक्त होकर मतदान करने से ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ भारत सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर उचित इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए भारत सरकार की ‘राहवीर योजना’ का प्रचार-प्रसार आवश्यक है, ताकि युवा वर्ग जागरूक होकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा सके।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक दिव्यांश सक्सेना, अभिषेक पाठक ,विनोद यादव ,
ज्ञानेन्द्र कश्यप, एवं ब्रजकुमारी, पूजा यादव, रेखा, देवांश सूरज, शुमायला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।













































































