उझानी । जिला ओलम्पिक संघ द्वारा उ० प्र० ओलम्पिक संघ एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष वागीश पाठक ( सदस्य विधान परिषद्) का उझानी के लिंक रोड पर स्थित भगवान दास पैलेस में जोरदार स्वागत किया गया ।स्वागत समारोह में केन्द्रीय मंत्री वी०एल० वर्मा मुख्य अतिथि रहे ।जिला ओलम्पिक संघ बदायूँ के अध्यक्ष राजन मेहदींरत्ता, उपाध्यक्ष किशनचंद्र शर्मा ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एंव माल्यार्पण व पटका पहनाकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि बी०एल वर्मा ने खिलाड़ियों को केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व खेलो इंडिया दस कदम के बारे में बताया। खेलों मे प्रतिभाग करने के लिए अभिप्रेरित किया।उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष वागीश पाठक ने कहा कि सरकार खेलों के लिए स्टेडियम तथा अन्य सुविधाएं खिलाडियों को दे रही है जनपद में खिलाड़ियों को हर प्रकार की मदद की जाएगी सभी खेलों के विकास में पूर्ण सहयोग किया जाएगा । इस अवसर पर अजीत वैश्य, सुभाष चंद्र मिनोचा ,सरदार एम पी सिंह, शारदेन्दु पाठक, अजय पाल सिह, परबेज गाजी, रामदास यादव, कु0 विपर्णा गौड़, प्रकाश बाबू शर्मा ,हरवंश यादव, रोहन शर्मा, कु0 अनिमता खान ,बीरेन्द्र राजपूत अवधेश सिंह, अश्वनी शर्मा, राकेश शर्मा राहुल शंखधार, चाँद मुहम्मद, इकबाल, अरुण अग्रबाल, गिरीश पाल सिसोदिया, विवेक पंडित, आनन्द मिश्रा, अजय तोमर, सुरेंद्र सिंह, कमल यादव, योगेन्द्र प्रताप सिंह टिंकर, श्रीमती नीलम, कु0 नेहा बी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम के समापन पर जिला ओलम्पिक संघ बदायूँ के महासचिव श्री मधुकर मिश्र ने उपस्थित सभी खिलाडियों एंव खेल संघो के पदाधिकारीयों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।