न्यूरिया । नगर के मोहल्ला ठाकुर द्वारा में स्थित राधा कृष्ण माधव मंदिर में होली मिलन का समारोह संपन्न हुआ संपन्न होली मिलन समारोह मे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि नगर न्यूरिया से मेरा पुराना रिश्ता यहाँ के लोग मुझसे प्रेम भाव रखते हैं इसी कारण इनकी मोहब्बत मुझे यहाँ तक से खीच लायी होली मिलन समारोह में सभी जाति समुदाय के लोग उपस्थित हैं जो एकता के प्रतीक है आपस में एकता बनाये रखे किसी भी वक्त जब भी मेरी जरूरत आप लोगो को पडे में उसी समय उपस्थित हो जाएगा संपन्न होली मिलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीप चंद्र राठौर गौरव शर्मा रोबिन गुप्ता सुशील कुमार आतिफ मुख्तार दलबाग सिंह भुल्लर तीर्थ सिंह नगर पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक दयासागर हरद्वारी लाल मुन्नालाल भारती पुलिस फोर्स अध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान धर्मेंद्र यादव प्रदीप कुमार विपुल मोहम्मद सलमान आदि उपस्थित थे रिपोर्टर रिजवान खान