उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गंगा स्नान कर घर जा रहे श्रृद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार टैम्पो पलट गया जिससे टैम्पो में सवार चार श्रृद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चारों श्रृद्धालुओं को एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सोमवार की दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रृद्धालुओं से भरा टैम्पो बरेली – मथुरा हाइवे पर दहेमू पुलिया के समीप पलट गया जिससे टैम्पो में सवार श्रृद्धालुओं मे चीख – पुकार मच गई । राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और टैम्पों में घायल बदायूं के मौहल्ला शिवपुरम निवासी दुर्गपाल सिंह व इसी मौहल्ले की रहने वाली मीरादेवी, थाना मुसाझाग के ग्राम करौलिया निवासी चेतन प्रकाश व उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम देवसन नगला निवासी कैलाश चंद्र पुत्र मंगली को बाहर निकालकर एम्बुलेस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।