कछला | सोमवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला में स्थित मां भागीरथी गंगा तट पर पहुंचकर सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में हर – हर गंगे के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई । गंगा किनारे भक्ति से सराबोर साधू – संतों और श्रद्धालुओं द्वारा कल्पवास भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा -अर्चना और भव्य आरती की। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में ही अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली, टेंपो, कार, मोटरसाइकिलों से गंगा तट पर पहुंचना शुरू हो गए। मां गंगा को नमन वंदन करने के साथ ही गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्यदान दिया और लोकमंगल कामना की । राजस्थान, जयपुर, आगरा, मथुरा, कासगंज समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गंगा घाट पहुंचकर गंगा मे आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर दान पुन्य किया । सोमवती अमावस्या पर कछला गंगा घाट पर सोरों गंगा तट पर स्नान का ज्यादा महत्व होता है जिसके चलते कासगंज की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं की इसी तट पर भीड़ रहती है। श्रद्धालुओं ने गरीब, असहाय लोगों को दान दक्षिणा दी। मां गंगा के निर्मल धारा में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवाहित किए और लोकमंगल की कामना की। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं एवं देहात क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। महिलाओं और बच्चों ने गंगा तट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की । श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर गरीब असहाय लोगों को दान पुण्य और कन्याओं को भोजन कराया।