मुजरिया। बदायूं मेरठ हाईवे मार्ग पर विगत शाम को सहसवान से बदायूं अपाचे बाइक से पशु मीट व्यापारी अपने घर जा रहा था की शाम को 6:00 बजे छोकरपुर गांव के पास छुट्टा गोवंश पशु से टकरा गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया ।घायल को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया । बाइक घटनास्थल पर पड़ी रह गई ।बाइक की डिग्गी में तीन लाख उनतालीस हजार छै सौ रुपया नगद थे। एक्सीडेंट की सूचना पर थाना मुजरिया पुलिस थाना अध्यक्ष राजेश कौशिक क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में खड़ा करवाया । बाइक की डिग्गी से तलाशी लेने के बाद बाइक की डिग्गी से उक्त धनराशि बरामद की गई । घायल सौराव मियां निवासी लालपुर बदायूं बदायूं ने अपने ममेरे भाई नदीम उर्फ शानू पुत्र लाइक को थाने भेजा थाना अध्यक्ष राजेश कौशिक ने दुर्घटनाग्रस्त अपाचे बाइक से मिली धनराशि ₹339600 नगद सौंप दिए थाना मुजरिया पुलिस की इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा की गई पुलिस के पूछे जाने पर नदीम उर्फ शानू ने बताया की पशु मीट का हमारा व्यापार सहसवान व अन्य कस्बों में किया जाता है उसकी धनराशि दुकानदारों से एकत्रित होकर के मेरे फुफेरे भाई सौराव पुत्र नबाब मियां बाइक से सहसवान से वापस लौट रहे थे कि गोवंश पशु से टकराने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई पुलिस ने उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया है जहां उनका उपचार चल रहा है