श्रद्धा वॉकर हत्याकांड : आफताब पूनावाला जेल से पढ़ाई पूरी करना चाहता है , कोर्ट से गुहार लगाई

नई दिल्ली। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद आफताब अमीन पूनावाला ने साकेत कोर्ट में पेन एप्लिकेशन दायर करके अदालत से अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही आफताब ने उच्च शिक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है की उसे पेंसिल, ब्लैंक नोटबुक भी मुहैया कराई जाए. फिलहाल आफताब पूनावाला के सारे दस्तावेज दिल्ली पुलिस के पास हैं.
श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर रह चुके और हत्या के आरोपी आफताब के वकील एमएस खान की ओर से साकेत कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि आफताब को एजुकेशन सर्टिफिकेट और संबंधित किताबें दी जाए, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट की एक सॉफ्ट कॉपी भी आफताब को दी गई है. याचिका में आफताब के वकीन ने कहा है कि उसे दी गई चार्जशीट प्रॉपर मैनर में हो. साथ ही पेन पेंसिल, नोटबुक दिया जाए, ताकि वह नोट्स बना सके.
6629 पेज की चार्जशीट दाखिल
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस के मामले में दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें हत्या से जुड़े तमाम पहलुओं को शामिल किया गया. पुलिस ने 100 गवाहों की एक लिस्ट भी दाखिल की.
श्रद्धा के हड्डियों का बनाया था पाउडर
पुलिस चार्जशीट के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा कई हड्डियों को मार्बल काटने वाले मिक्सर ग्राइंडर से पीसा था और फिर उसका पाउडर बनाकर फेंक दिया. वहीं उसने शव को जलाने और उंगलियां अलग करने के लिए चिंगारी वाली टॉर्च का इस्तेमाल किया था. वहीं आरोपी ने श्रद्धा की हत्या के 3 महीने के बाद उसके सिर का हिस्सा फेंका था.
नवंबर से पुलिस कस्टडी में है आफताब
आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की 18 मई को हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. इन टुकड़ों को रखने के लिए वह 300 लीटर का फ्रिज लेकर आया था. पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर महरौली के जंगलों से श्रद्धा की हडि्डयां बरामद की थीं. 28 साल का आफताब पूनावाला पिछले साल नवंबर से न्यायिक हिरासत में है.
हत्या को लेकर जताया था अफसोस
पुलिस ने बताया कि आफताब ने पूछताछ के दौरान श्रद्धा की हत्या को लेकर अफसोस जताया था. साथ ही बताया था कि हत्या की वजह छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा था. हत्या वाले दिन 18 मई 2022 को दोनों का मुंबई जाने का प्लान था, लेकिन अचानक आफताब ने टिकट कैंसल करवा दी और इसके बाद दोनों में खर्चे को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद आफताब श्रद्धा के ऊपर चढ़कर बैठ गया और उसका गला दबा दिया था.