बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गोवंश संरक्षण/ जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित की, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड वार समीक्षा की गई जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में गौशाला बनाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम को अवगत कराया गया कि 92 क्लस्टर के सापेक्ष 29 क्लस्टर में गोवंश आश्रय स्थल निर्मित अथवा निर्माणाधीन है 49 क्लस्टर में भूमि का चयन किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अवशेष क्लस्टर में गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया। खंड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल्दी अवशेष क्लस्टर में भी गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कर दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया जनपद में बृहद गौ संरक्षण केंद्र निर्माण हेतु 5 बृहद गो संरक्षण केंद्र निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जो पशुपालक अपने पशुओं को दूध दोकर छोड़ देते हैं उनको भी चिन्हित किया जाए और उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।