कार्यां को समय से किया जाए पूर्ण : डीएम
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माण एवं विकास कार्योंएवं शासन की विशेष प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित की।
मुख्यमंत्री की 14 घोषणाओं में 69 परियोजनाएं हैं, जिसके सापेक्ष 66 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, शेष तीन परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण कराने के लिए डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तेज गति से कराकर समय से पूर्ण किए जाएं। सभी निर्माण कार्यां के लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएं। डीएम ने बाढ़ खंड अभियंता को निर्देश दिए कि बाढ़ के समय संवेदनशील क्षेत्रों में कटान से बचाव कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। डीएम ने निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों से सम्बंधित निर्माण एवं विकास कार्यां की सूची डीएसटीओ को उपलब्ध कराएं, जिससे विशेष तौर पर गुणवत्ता की जांच कराई जा सके। पूर्ण कार्यां की औपचारिकताएं कराकर हस्तांत्रित की जाएं, जिससे उनका लोकार्पण किया जा सके। डीएम ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में बाउंड्री बॉल, शौचालय, रैम्प, टाइलीकरण आदि कार्यां को इस माह के अन्त तक पूर्ण करा लिए जाएं। ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों का सर्वे कराकर सभी चालू किए जाए, जिससे ग्रामीणों को आवेदन के लिए बाहर न जाना पड़े। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत लक्ष्य के सापेक्ष शेष बचे कार्य को बीडीओ जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, इसमें खराब स्थिति दातागंज एवं सबसे अच्छी स्थिति वजीरगंज की है। मनरेगा में एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई जाए। जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जिन गांवों में भूमि उपलब्धता की समस्या है, वहां अधिशासी अभियन्ता समन्वय स्थापित कर एसडीएम एवं बीडीओ से समस्याओं का निस्तारण कराएं। खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देश दिए कि 24 फरवरी को ग्रामसभाओं में खुली बैठक कर दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करें। बीडीओ राशन कार्ड सत्यापन की रिपोर्ट डीएसओ को उपलब्ध कराएं। जनपद में 16 एवं 17 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए पात्र ब्लॉक मुख्यालय पर आवेदन कर सकते हैं। आइसीडीएस पोषण मिशन में गत माहों के अपेक्षा एनआरसी में कम बच्चे भर्ती हुए है। एनआरसी में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जाए, जिससे बच्चे कुपोषण से मुक्त हो सकें। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों के गन्ना भुगतान की मॉनिटिं्रग नियमित की जाए। गन्ने की ओवरलोडिंग न होने पाए।




















































































