उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर रहने वाली एक वृद्धा की झोपड़ी में सो रही उसकी मासूम नातिन गायब हो गई । जिसे परिजन व पुलिस ने काफी तलाशा पर उसका कहीं कोई पता नही चला । आज एक महिला लापता मासूम बच्ची को लेकर थाने पहुंची और बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया | माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर 60 वर्षीय राममुखी देवी की झोपड़ी में सो रही उनकी डेढ वर्षीय मासूम नातिन प्रांशी श्रीवास्तव पुत्री योगेंद्र श्रीवास्तव झोंपड़ी से गायब हो गई जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी । बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व परिजन उसकी तलाश में जुट गए । उधर मासूम बच्ची के गायब होने की सूचना पर मासूम बच्ची के नाना बहोरन थाने पहुंचे और मासूम बच्ची के दादा दादी पर गायब करने की पुलिस को तहरीर दी । बताया जाता है उझानी कस्बा के मौहल्ला अहिर टोला की रहने वाली रेखा देवी पत्नी पप्पू माघ पूर्णिमा पर कछला गंगा स्नान को गई थीं वहां उन्होंने बच्ची को रोते देखा तो बच्ची के परिजनों को काफी तलाश किया पर बच्ची के परिजनों का कहीं कोई पता नहीं चला तो वह उसे अपने घर ले आई । जब आज उन्होंने अखबारों में लापता बच्ची का फोटो देखा तो वह बच्ची को थाने लेकर पहुंची और बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया बच्ची पुलिस के पास है । दोनों पक्षों को बुलाया जायेगा तब फैसला किया जायेगा कि बच्ची किसको सुपुर्द की जायेगी । दोनों पक्षों मे दोष किसी का नही है।