न्यूरिया।। क्षेत्र के ग्राम खरौसा में सरकारी भूमि से पाकड के पेड़ की लकड़ी चोरी से काटकर ला रहे तीन लोगों को ट्रेंक्टर ट्रॉली सहित पुलिस ने पकडा । थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरौसा हल्के की लेखपाल साधना राणा ने सूचना दी कि सरकारी भूमि पर खड़े पाकड के पेड़ों को चोरी से काटकर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कुछ लोग लिए जा रहे हैं सूचना पर पुलिस ने ग्राम जनकपुरी के निकट चोरी की लकड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया थाना न्यूरिया में हल्ला लेखपाल साधना राणा की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर न्यूरिया पुलिस ने अभियुक्त ग्राम छोटी फुलेहर निवासी बृजलाल ग्राम मैथी निवासी सुरेश व न्यूरिया के मोहल्ला मो यार खां निवासी मुजीब हुसैन को चोरी के 42 लकड़ी के लठ्ठो बरामद कर अभियुक्तो चालान कर न्यायालय भेजा है रिपोर्टर रिजवान खान