जिंदगी भर नशा न करने की शपथ लेने के साथ अनूठे ढंग से फेयरवेल पार्टी की

WhatsApp-Image-2022-12-31-at-5.54.08-PM

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के एनसीसी कम्पनी के कैडेटों ने जिंदगी भर नशा न करने की शपथ लेने के साथ अनूठे ढंग से फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। नए कैडेटों द्वारा साल 2022 के साथ साथ सी सार्टिफिकेट वाले सीनियर कैडेटों को नाच गाने और मस्ती भरे अंदाज में विदाई दी गई। इस पूरे धमाल में सीनियर कैडेटों के चेहरे पर खुशी की झलक तो दिखी परंतु कॉलेज से बिछड़ने का दर्द वे छुपा न सके। इस दौरान कई कैडेटों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। कैडेटों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्‍कृत भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद , उप प्राचार्य प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल और कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ आलोक कुमार सिंह द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ और उसके बाद कैडेटों ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद ने कहा कि कॉलेज से शिक्षा पूर्ण होने के उपरांत कैडेटों को एक अच्छे नागरिक की भांति राष्ट्रहित के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा

तभी एनसीसी सर्टिफिकेट की उपयोगिता सिद्ध हो सकेगी। प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एकता और अनुशासन के सूत्र वाक्य को हमेशा अपने जेहन में रखकर चलने पर आपके द्वारा कभी भी कोई गलत कार्य नहीं हो सकता। लेफ्टिनेंट आलोक सिंह ने कैडेटों को जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने का आशीर्वाद दिया। कैडेट मांसी मिश्रा और सुमित कुमार के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कैडेट ऋतिक मिश्रा मिस्टर फेयरवेल, प्राची शुक्ला मिस फेयरवेल, विपिन कुमार बेस्ट सीनियर, बेस्ट ड्रेसिंग सेंस कैडेट शशांक शुक्ला व आरती राठौर चुने गए।