क्रिकेट न खिलाने का विरोध करने पर युवक को मारपीट कर किया घायल

WhatsApp-Image-2022-12-30-at-5.19.01-PM-1

उझानी । नगर के खेल मैदान पर क्रिकेट मैच खेल रहे युवकों से जब एक युवक ने क्रिकेट खेलने को मना किया तो युवकों में गाली – गलौच होने लगी और क्रिकेट खेल रहे युवकों ने बैट मारकर युवक को घायल कर दिया । घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है।

शुक्रवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बाजार कलां निवासी अमन पुत्र राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज वह महात्मा गाँधी पालिका इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर क्रिकेट खेलने गया था । क्रीड़ा स्थल पर पहले से ही कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे । तहरीर में लिखा है जब मैंने उनसे क्रिकेट खिलाने को कहा तो उन्होंने क्रिकेट खिलाने को मना कर दिया और गाली – गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो क्रिकेट खेल रहे चार युवको ने उसके साथ मारपीट कर दी और क्रिकेट बैट मारकर घायल कर दिया । घायल अमन ने मारपीट कर घायल करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।