किसानों द्वारा नगर पंचायत में बंद घुमंतू गायों को प्रशासन ने अलग – अलग गौशालाओ में भेजा
कछला | उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांवों में किसानों की फसलों को घुमंतू गाय लगातार बर्बाद कर रही है जबकि किसान रातों को जागकर अपनी फसलों को नष्ट कर रही है । घुमंतू गायों से तंग आकर कल किसानों ने सैकड़ो घुमंतू गायों को पकड़कर नगर पंचायत परिसर में बन्द कर दिया । प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पंचायत परिसर में बन्द घुमंतू गायों को अलग – अलग गौशाला में भिजवाया है।
गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के कछला में घुमंतू गायों से किसान बेहद परेशान हैं । किसानों ने बताया कि घुमंतू गायों के झुंड खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं । किसानों ने बताया कि इसकी बार कई बार उन्होंने लिखित शिकायत भी की थी । लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हुआ तो थकहार कर भारी संख्या में किसानों ने एकत्र होकर सैकड़ो घुमंतू गायों को पकड़कर कछला नगर पंचायत परिसर में बन्द कर गेट पर बाहर से ताला डालकर किसान गेट पर बैठ गए । किसानों द्वारा घुमंतू गायों को नगर पंचायत परिसर में बन्द करने की जानकारी मिलने पर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गेट पर बैठे किसानों को समझाया । बताया जाता है कि किसान घुमंतू गायों को बन्द करने के बाद कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत के बाहर बैठे रहे ।
शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत में बन्द घुमन्तू गायों को ट्रकों में लदवा कर उझानी, बदायूं समेत अन्य गौशालाओं में भिजवाया है।
