उझानी पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उझानी । नगर के मौहल्ले में रहने वाला एक इनामी गैंगस्टर काफी समय से फरार चल रहा था । जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के एक हलवाई की दुकान से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
गुरुवार को उझानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह हमराह कॉन्स्टेबल लवकुश, कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, कॉन्स्टेबल अतेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर 15000 के फरार चल रहे नगर के मौहल्ला रामलीला नगला निवासी पिंटू पुत्र नेम सिंह को नगर के मौहल्ला गंज शहीदां में भूरे हलवाई की दुकान से घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया । इस अभियुक्त पर 3 दिसंबर को 15000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यह अभियुक्त अपने साथी अर्पित पुत्र मनोज अर्जुन पुत्र परशुराम निवासी मोहल्ला रामलीला नगला के साथ मिलकर गिरोह बना कर चोरी नकबजनी जैसी घटना को अंजाम देते थे और अवैध धन अर्जित करना इनका पेशा है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समय पेश किया है।
