बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा के निर्देशन में आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं ने दौड़ का प्रारंभ महाविद्यालय से लेकर पंजाबी चौक तक किया और साथ में राह में चलने वाले लोगों को भी इस एकता दौड़ में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया इस एकता दौड़ के अंतर्गत कुछ अभिभावकों ने भी अपने बच्चों का साथ दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इति अधिकारी ने बच्चों के साथ एकता दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्या जी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, पटेल जी को भारत की एकता में बांधने का सूत्रधार माना जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत 2014 से की गयी,सरदार पटेल के देश प्रेम और भारत के एकीकरण की उपलब्धि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानना प्रारंभ किया गया है।