बदायूं। आज डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में देश भगत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर व फार्मर डीन प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने महाविद्यालय में आकर विद्यार्थियों के साथ गर्मजोशी के साथ बात की एवं आर एन यादव जी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने विद्यार्थियों के साथ उत्साह व जोश के साथ वार्ता करते हुए कहा कि सहसवान जैसे पिछड़े क्षेत्र में विद्यार्थियों की इतनी उपस्थिति स्वयं में एक प्रेरणा है जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें प्रेरित करें व शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें ।आज लड़के व लड़कियों का समान रूप से शिक्षा ग्रहण करना आगे आने वाले भविष्य को उज्जवल करने वाला है। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने उत्तम विचार रखने वाले प्रोफेसर अमरजीत सिंह व आर एन यादव जी को आभार व्यक्त किया। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने विद्यार्थियों को अनुशासित ढंग से पढ़कर आगे बढ़ते रहने को कहा। वहीं समस्त स्टाफ में श्री विनोद यादव, भूपेंद्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना, दिव्यांश सक्सेना लवी सिंह, सत्यपाल राव,गुलनार जमील, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेशन शंखधार ,वैभव तोमर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्र छात्राओं में करीब 250 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। जिसमें विद्यार्थियों में मुख्य रूप से नवीहा, जयराम साहू, गजेन्द्र, अमित,इमरत अली प्रमोद,शाहनेआलम,शबाब, सिपेक्टर, पुष्पा, राकेश, रिहान ,जोया, मदीहा,रुफइयदा, टिंवकल,यासीन, गोविंद आदि रहे।