बदायूं। लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के तत्वावधान में प्रान्तीय नेतृत्व के अवाहन पर विभिन्न मांगो को लेकर लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन जनपद शाखा बदायूँ के समस्त कर्मचारी कलमबंद हड़ताल कर संघ भवन में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के प्रान्तीय सहसंरक्षक रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने कहा कि अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण स्थायी करण ,पदोन्नति जैसी समस्याएं बनी हुई है इनका तुरन्त निस्तारण होना चाहिए। जिलाध्यक्ष मानव शर्मा ने कहा कि एकजुटता में शक्ति है और हमाराी एकजुटता से अधिकारियों को झुकना होगा और हमारी सारी मांगे माननी होगी। बैठक को राजीव राठौर, लज्जाराम,प्रमोद शाक्य,गुड्डु,मुनेश कुमार,निशात हैदर,दयाशंकर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। हड़ताल में रामनरेश,संजीव गंगवार,दिनेश राठौर,चन्द्रप्रकाश,अनिल कुमार,शक्तिप्रसाद,सुशील कुमार,भारत सिंह, नरेश चन्द्र,संजीव सक्सेना, गुलशन कश्यप,पवन वर्मा,अरविन्द कुमार,मोहित शर्मा,विपिन सागर,हर्षित जौहरी,निशान्त भारती,नितिन कुमार,मो.अली,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानव शर्मा ने की एवं संचालन जिलामंत्री सुभाषचन्द्र ने किया।