मुजरिया। कोल्हाई निवासी रविंद्र वर्मा की 20 पत्नी प्रीति दिवाकर 8 माह की गर्भवती थी ।डेंगू से संक्रमित हो गई। बरेली प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहसवान ने 4 सदस्य टीम बनाकर कोल्हा ई भेजी। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि सभी जगह की मलेरिया व डेंगू की जांच नेगेटिव पाई गई । जबकि प्राइवेट लेब पर जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव कोल्हा ई मैं बना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हमेशा ताला लटका रहता है। इस सेंटर पर तैनात सी एच ओ अपने निजी अस्पताल पर बैठ कर के चिकित्सा कार्य का काम करते हैं। लोगों ने जिला अधिकारी को हेल्थ वैलनेस सेंटर को बंद पड़े ताला लटके सेंटर को खुलवाने तथा वर्तमान में तैनात कर्मचारियों की वैधानिक एवं विभागीय कार्रवाई कराने की मांग को लेकर नए कर्मचारी की तैनाती की मांग को रखा है। वहीं पर ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि ने बताया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहसवान कि खुल्लम खुल्ला छूट के अनुसार प्रसव केंद्र कोल्हाई पर एएनएम ममता यादव तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर कोल्हा ई पर भानु प्रताप यादव दोनों सगे भाई बहन की नियुक्ति को लेकर पूरे समय सी एच ओ हेल्थ वैलनेस सेंटर पर ताला लटका कर अपने निजी अस्पताल मुजरिया चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक रात दिन प्रैक्टिस कर के मरीजों को दबा देता है।