लाखो रुपए की फूंकी आतिशबाजी और हुए सजावट पर खर्च आतिशबाजी,बिजली का सजावटी सामान,पूजा सामग्री,फूल,फल सभी पर महंगाई दिखी चरम पर कोरोना बाद बिक्री हुई अच्छी,माह के अंत में दिवाली होने और बारिश से फसले हो गई थी बर्बाद इस वजह से बिक्री उम्मीद से हुई कम,व्यापारी खिलखिला कर हंस नहीं सके यूपी के जनपद बदायू में कल दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर, उपनगर से लेकर गांव देहात तक घरों,दुकानों,प्रतिष्ठानों को बिजली की झालरों और अन्य उपकरणों से दुल्हन की तरह आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बच्चो से लेकर बड़ों तक ने देर रात तक खूब आतिशबाजी और पटाखे छोड़े, दातागंज तिराहे के समीप डी पाल स्कूल से मैदान में आतिशबाजी का बाजार सजा था। यह दिनभर आतिशबाजी खरीदने के लिए ऐसी जबरदस्त भीड़ उमड़ ती रही जैसे मुफ्त में कोई सामान बंट रहा हो,मेला जैसा माहौल रहा। सजावट की जगमग और आतिशबाजी का धूमधड़ाका देख कर तो लग रहा था कि कही कोई महंगाई का असर नहीं है, वैसे हर आदमी और व्यापारी चरम पर पहुंच चुकी महंगाई से त्रस्त नजर आ रहा था। शाम से ही घरों,दुकानों, परतिष्ठानो पर विधिवत ढंग से लक्ष्मी गणेश का पूजन किया गया जो रात साढ़े दस बजे तक जारी रहा। सभी ने मुहूर्त के हिसाब से पूजन किया, घरों,दुकानों,परतिष्ठानों पर मिट्टी के दीपक जलाए। अमावस्या की काली रात में मनमोहक नजारा था, लग रहा था जैसे कि सितारे आसमा से जमी पर उतर आए हो।