बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली में रोजगार एवं कैरियर मार्गदर्शन के लिए रोजगार जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। डीएलएड 2023 के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रोजगार संबंधी जानकारी के फ्लेक्स, चार्ट बनाए तथा आए हुए सभी को रोजगार संबंधी जानकारी भी प्रदान की। गौरतलब है कि शासन के निर्देशों के क्रम में सभी को रोजगार संबंधी संभावनाओं की जानकारी देने के लिए रोजगार जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। मेले में हाई स्कूल के बाद रोजगार के अवसर, इंटर आर्ट, इंटर विज्ञान, इंटर कॉमर्स, तथा अन्य विषय के अलावा एसएससी, बैंक, रेलवे, विभिन्न एंटरप्रेन्योर, सोशल मीडिया, कृषि, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन आदि में क्या-क्या रोजगार की संभावनाएं हैं, के लिए प्रशिक्षुओं को रोजगार के क्षेत्र आवंटित किए गए। सभी ने उससे संबंधित चार्ट, पोस्टर, पीपीटी, बैनर आदि का निर्माण किया, जिसका प्रस्तुतीकरण किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. कृष्ण कुमार, महेंद्र पाल, विनोद कुमार रहे।कार्यक्रम में कला विषय पर दी गई प्रस्तुति को प्रथम स्थान, कृषि विषय पर दी गई प्रस्तुति को द्वितीय स्थान तथा स्नातक के बाद रोजगार के अवसर पर दी गई प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय, वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज, कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, आकांक्षा, सावित्री यादव,डॉ. रुबी, डॉ. नीति माहौर, राजेश कुमार, हिमांशु एवं सैकड़ो की संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे।