बदायूं। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर सरला देवी के संरक्षण में एनसीसी प्रभारी डॉ. श्रद्धा यादव के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित कर बताया कि पेड़ हमारे ग्रह को जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जलवायु संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने छात्राओं और समाज के हर व्यक्ति से पर्यावरण की रक्षा के लिए शासन द्वारा चलाए जाने अभियान ” एक पेड़ मां के नाम 2.0 ” के अंतर्गत छात्राओं से सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की. इसमें कम से कम एक पौधा लगाना और उसकी देखभाल करना शामिल है. एनसीसी प्रभारी डॉ. श्रद्धा यादव द्वारा बताया गया कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. वृक्षारोपण इस संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. सोनी मौर्य ने बताया कि यह पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें एक स्वस्थ पृथ्वी के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में भिन्न भिन्न पौधें जिनमें तुलसी, पथरचट्टा, गुलाब, चमेली, गुड़हल, अशोक, नीम आदि पौधें रोपित किए गए इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।