बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के ग्राम चठिया फैजू में नाली की निकासी बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात व घरों का गंदा पानी गांव में ही एकत्र होकर घरों के आगे गड्ढे के रूप में जमा हो गया है। ग्राम निवासी रामनाथ बाल्मीकी व अरुण कुमार बाल्मीकी पुत्र रामनाथ बाल्मीकी ने क्षेत्रवासियों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों द्वारा नाली की निकासी रोक दी गई है, जिसकी शिकायत पहले भी तहसील फरीदपुर व जिलाधिकारी से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से जमा पानी के कारण कई मकान जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं। वहीं बरसात व गंदे पानी के जमाव से मच्छरों व कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नाले व सड़क का निर्माण कर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो गांव के लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल कार्यवाही कर नाले व सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। मांग करने बालो में रामबाबू, सुनील , रामनाथ बाल्मीकि, अरुण कुमार बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।