बदायूं। मदर एथीना स्कूल में कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु उनके कम्यूनिकेशन स्किल में प्रभावी सुधार हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके लिए एक अनुभवी संचार विशेषज्ञ सरगम शर्मा को आमंत्रित किया गया जो कि स्कूली विद्यार्थियों को जीवन कौशल कार्यशालाएँ सिखाने से लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के भाषणों का प्रारूप तैयार करने में अपनी भूमिका निभाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को तेजी से बदलती दुनिया के लिए भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करने हेतु अपना पोडकास्ट और कंटेंट आधारित ब्रांड ‘ट्रांसलेट द फ्यूचर’ बना रही है। उन्होंने कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को सिखाया कि उनको बिना किसी झिझक, संकोच के पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों का संप्रेषण करना आना चाहिए। उनके ऐसे प्रयास से वे जीवन में कभी भी किसी भी मंच पर, लोगों के समूह में अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अपनी बात कहने में निराश अथवा हताश नहीं होगें और यह उनके व्यक्तित्व को प्रभावी बनायेगा। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बहुधा बहुत अच्छा पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी कभी-कभी लोगों के समक्ष अपनी बात रखने अथवा कहने में स्वयं को सक्षम नहीं पाता ऐसा उसमें आत्मविश्वास की कमी अथवा संकोच के कारण होता है किंतु इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चों को अभिप्रेरणा मिलती है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। अतः बच्चों के संचार कौशल में अभिवृद्धि हेतु इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य हैै।