लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी गई। प्रस्ताव के अंतर्गत मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट में आने वाली शिक्षण संस्थाओं को उच्चीकृत करते हुए राज्य विश्वविद्यालय में परिणत करने का निर्णय कैबिनेट के द्वारा लिया गया। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की समस्त शिक्षण संस्थाओं के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रसन्नता एवं उल्लास से सराबोर हो उठे। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा कि शासन का यह कदम शाहजहांपुर के युवाओं के लिए शिक्षा एवं विकास के नए द्वार खोलेगा। प्राचार्य प्रोफेसर आर के आजाद ने कहा कि शाहजहांपुर जनपद के हित में शासन के द्वारा लिया गया यह निर्णय मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के अथक प्रयासों एवं समर्पण का ही परिणाम है। कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि जनपद शाहजहांपुर की उच्च शिक्षा को लेकर शासन के द्वारा उठाया गया यह कदम अपने आप मे एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक कदम है। इस मौके पर कॉलेज के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए हर्ष एवं उल्लास व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. नीलू कुमार, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. जयशंकर ओझा, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. आदर्श पांडेय, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. संदीप अवस्थी, चंद्रभान त्रिपाठी, डॉ. मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान, राहुल तिवारी सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।