बरेली। थाना किला क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन के सामने चौपला से किला रोड पर बने सिटी हनुमान मंदिर में इन दिनों गंदगी और बदबू से माहौल दूषित हो गया है। मंदिर के महंत और भक्तजन इस समस्या से खासे परेशान हैं। मंदिर के महंत हिमांशु गिरी और बाबा राम गिरी ने बताया कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर शराब की दुकान और होटल बने हैं। शराब पीने के बाद लोग गिलास और खाली बोतलें नाले में फेंक देते हैं। वहीं, आसपास के होटलों से निकलने वाला कूड़ा, डिस्पोजल गिलास और थालियां भी नाले में डाली जा रही हैं। इससे नाला पूरी तरह चोक हो चुका है। बरसात के समय यह गंदा पानी और कूड़ा मंदिर के अंदर तक पहुंच जाता है, जिससे बदबू और अस्वच्छ वातावरण पैदा हो रहा है। महंतों ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान एक ओर है और यहां लोग खुलेआम नाले में गंदगी डालकर उसका मजाक बना रहे हैं। महंतों ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और महापौर डॉक्टर उमेश गौतम से नाले की तुरंत सफाई कराने और नाले में कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। महंत लखन गिरी , भक्त अरविंद सैनी, प्रमोद राणा ने कहा मंदिर पास नाले के कारण गंदगी हो रही हैं नाले में कूदा बोतले आदि डालना बंद कर दे तो माला कभी चोक नहीं होगा शराब की दुकान और होटलों का कूड़ा नाले में डालने से नाला चोक हो गया है।