बदायूं के 1025 विद्यालयों में मनाया गया ‘ हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान ‘ कार्यक्रम

बदायूं । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत पंच संकल्प कार्यक्रम का आयोजन जनपद के अधिकांश विद्यालयों में किया गया।जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभा में पांच संकल्प लेकर “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात् किया गया।
जगत विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मई बूचन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवं निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल जी के द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों के साथ पांच संकल्प की शपथ ली गई एवं इसके पश्चात मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन किया गया एवं अन्य कार्यक्रम किया गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय के समस्त स्टॉफ को एक साथ मिलकर कार्य करने से विद्याओं का विकास होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय तिसंगा विकास क्षेत्र सालारपुर में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मनाया गया जिसमें वित्त लेखा अधिकारी श्याम मोहन दास गुप्ता एवं खंड शिक्षा अधिकारी सालारपुर सुनील कुमार जी द्वारा प्रार्थना सभा में समस्त स्टाफ एवं बच्चों के साथ पंच संकल्प दोहराए एवं आज के दिन को संकल्प दिवस मनाते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने को कहा। जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी एवं आयाम प्रमुख प्रशांत वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद बदायूं में 1025 विद्यालयों में शपथ ली गई जिसमें 57726 बच्चों एवं 2830 शिक्षकों द्वारा पंच संकल्प की शपथ ली गई । विभिन्न विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों में प्रार्थना सभा में शामिल होकर पंच संकल्प की शपथ को दोहराया।संपूर्ण जनपद में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम पूरे उत्साह से मनाया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक सितंबर को विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी पांच संकल्प लिए। जिला सह संयोजिका सोनी गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से देश में 1 क्रांति लाएगा एवं इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। संकल्प दिवस 1 सितंबर 2025 का दिन केवल एक कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है, बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है जिसमें लाखों विद्यालयों के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी एक साथ उद्घोष कर संकल्प लेंगे कि “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” है। हम सब मिलकर यह संकल्प लेंगे कि विद्यालय केवल भवन नहीं है बल्कि संस्कारों का तीर्थ है।विद्यालय को भारत में हमेशा विद्या का मंदिर माना गया है। “सा विद्या या विमुक्तये” अर्थात विद्या वही है जो हमें अज्ञान और बंधनों से मुक्त करे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बदायूं द्वारा कार्यक्रम की जानकारी के लिए गूगल फॉर्म से सूचना ली गई।जनपद के 1025 से अधिक विद्यालयों द्वारा इस फॉर्म को भरा गया।जिसमें सालारपुर ब्लॉक से 117,दातागंज ब्लॉक से 110,उझानी में 95, समरेर ब्लॉक में 104, वजीरगंज ब्लॉक में 82, उसावां ब्लॉक में 80,जगत ब्लॉक में 64, कादर चौक ब्लॉक में 80, अंबियापुर ब्लॉक से 55,बिसौली ब्लॉक से 70, इस्लामनगर ब्लॉक से 44, एवं अन्य फॉर्म शेष ब्लॉकों के विद्यालयों द्वारा भरे गए ।