बदायूं। किसानों के गन्ना भुगतान में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यदु शुगर मिल पर किसानों का 30 करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपये बकाया है। इस मामले में मिल के निदेशक अध्यक्ष कुनाल यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुनाल यादव पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे हैं। बिसौली कोतवाली में सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। मिल का पेराई सत्र 2024-25 की शुरुआत 11 नवंबर से हुई थी। इस दौरान किसानों से गन्ना खरीदा गया। लेकिन किसानों को भुगतान नहीं किया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने मिल प्रबंधन को कई बार नोटिस भेजा। गन्ना उपयुक्त ने भी नोटिस जारी किया। जिलाधिकारी ने भी भुगतान का आदेश दिया। लेकिन मिल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों में कुनाल यादव के अलावा मिल के प्रबंध निदेशक सूरज यादव, अध्यासी सुरेश चंद्र जौहरी, इकाई प्रमुख डीपी सिंह और वरिष्ठ महा प्रबंधक ब्रजेश शर्मा शामिल हैं। एसएचओ बिसौली हरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।