बदायूं। रक्तदान जागरूकता अभियान अंतर्गत “Best Listener प्रतियोगिता” का आयोजन ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में Listening Makes Yogi 21 Foundation, उझानी द्वारा संचालित रक्तदान जागरूकता अभियान का शुभारम्भ सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार द्वारा किया गया था। इसी क्रम में आज Shikhar Institute of Pharmacy & Nursing, शेखुपुर में रक्तदान जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु “Best Listener प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आरंभ में संस्थान की फैकल्टी अक्षान्शु पटेल द्वारा रक्तदान जागरूकता विषय पर 25 मिनट का प्रेरक व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात छात्रों को उस व्याख्यान को ध्यानपूर्वक सुनकर लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, छात्रों को रक्तदान व सुनने के महत्त्व दोनों के बारे में जागरूक किया गया | प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: • प्रथम स्थान: करन कश्यप • द्वितीय स्थान: मोहम्मद इल्यास • तृतीय स्थान: अब्दुल रहमान प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व और उसकी सामाजिक आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया। तथा संस्थान प्रधानाचार्य उदय भास्कर द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गये|