प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े में लगी कोविड टीकाकरण स्टॉल

6c433d9f-8c09-498b-9e9e-e23492fcebf5

महानगर के सामुदायिक केंद्रों पर भाजपा ने लगाई कोविड टीकाकरण स्टॉल

निशुल्क प्रिकॉशन डोज के लिए लोगों को किया जागरूक

आगरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे थे वह पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा सामुदायिक केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण स्टाल लगाई गई। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में शहर भर के सभी सामुदायिक केंद्रों पर इस तरह का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहा मंडी में स्टॉल का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा इस तरह की महामारी से सिर्फ टीकाकरण ही बचा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है । इस मौके पर भाजपा नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा प्रमुख महानगर महामंत्री मनोज गर्ग ,कार्यक्रम संयोजक राजकुमार गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता मनोज राजौरा, अभिषेक गुप्ता ,पार्षद शरद चौहान ,ओम प्रकाश सागर ,मंडल अध्यक्ष अमित सिंह पटेल, चिकित्सक डॉक्टर बर्मन सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।