बदायूँ । व्यापारियों ने स्वंय की सुरक्षा के लिए जिला उद्योग बंधु की बैठक में शस्त्र लाइसेंस की मांग की है, साथ ही व्यापारियों ने इस्लामनगर से बदायूँ तक रोडवेज़ की बस सेवा सुचारू रूप से चलवाने को कहा है, जिससे व्यापारियों का आवा गमन आसान हो सके। इसी प्रकार की अन्य समस्याओं को व्यापारियों ने बैठक में उठाया । गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन एवं सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों व उद्योग बंधुओं के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि ज़रूरतमंद व्यापारियों को समय से लोन उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिससे वह अपने व्यापार को सरकार की मंशा के अनुसार नहीं कर पा रहा है। सीडीओ ने एलडीएम को निर्देश दिए कि बैंकों में लम्वित पत्रावलियों की जांच करके एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करें। जो बैंक शासन की योजनाओं में ऋण उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, उसके खिलाफ कार्यवाही को लिखा जाए। व्यापारियों ने विद्युत विभाग एवं बाटमाप विभाग से सम्बंधित समस्याओं को बैठक में रखा तो सीडीओ ने दोनों अधिकारियों को समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं, बाटमाप विभाग ने रेट लिस्ट उपलब्ध करा दी। इसके अलावा व्यापारियों ने सड़कों पर गढ्डे एवं आवारा गौवंशों की समस्या बताई तो पीडब्ल्यूडी एवं ईओ नगर पालिका को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारियों ने अंत में लखनऊ और प्रयागराज के लिए एसी बसों तथा सुरक्षा को लेकर शस्त्र लाइसेंस की मांग की है।