बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्र जी के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिबेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सदाविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों के साथ वार्ता कर उनके सुझावों को आमंत्रित किया एवं कार्यक्रम को सफल रूप से सम्पन्न कराने के लिए दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को गांधी ज्यंति का कार्यक्रम सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। महात्मा गांधी जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गाँधी जी के जीवन-संघर्ष , उनकी देश-सेवा, उनके जीवन- मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये।