अक्षत ने जीलाॅट पब्लिक स्कूल का नाम किया रोशन
बदायूं। जीलाॅट पब्लिक स्कूल अलापुर रोड़ बदायूॅ के कक्षा 12 (2021-2022) उत्तीर्ण छात्र अक्षत कुमार सिंह पुत्र श्री रक्षपाल सिंह नि0 पड़ौआ ने जे0ई0ई0 मेन्स 2022-2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया 10325वीं रैंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया । छात्र अक्षत कुमार सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि प्राप्त करने में मेरे स्कूल के सभी अध्यापक तथा मेरे माता-पिता का बिशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ज्योति लता ने अक्षत कुमार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्कूल ने अक्षत कुमार सिंह को पुरस्कृत भी किया।
