डी पॉल स्कूल में पैट्रन्स डे मनाया गया
बदायूं। डी पॉल स्कूल में पैट्रन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों
द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का
प्रारंभ प्रधानाचार्य फादर सिबी कुरियन, प्रबंधक फादर
जोसफ मैथ्यू एवं उपप्रधानाचार्य सिस्टर क्लैरलिट ने दीप
प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरान्त सभी शिक्षक-ंउचयशिक्षिकाओं
द्वारा विद्यालय के पैट्रन फादर सेन्ट विन्सेंट डी पॉल के
चित्र पर पुष्प अर्पित किये। प्री-ंउचयप्राइमरी एवं प्राइमरी वर्ग के
नन्हें मुन्ने बच्चों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां
बटोरीं। प्रबंधक फादर जोसफ मैथ्यू ने विद्यालय के पैट्रन
सेन्ट विन्सेंट डी पॉल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि उनका जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित रहा।
उनके आदर्शों का पालन कर हम अपने जीवन में सच्ची
मनुष्यता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के ब्लू हाउस
के प्रस्तुतिकरण में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की एकल एवं समूह

नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी वर्गों में रेड,
ब्लू, ग्रीन एवं यलो हाउस ने ब-सजय़-ंउचयच-सजय़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य फादर सिबी कुरियन ने की।
संचालन कक्षा 11 की छात्रा आयशा रईस ने किया। कक्षा 12
की छात्रा यशिका साहू ने विद्यालय प्रबंधन एवं सभी
प्रतिभागियों व छात्र-ंउचयछात्राओं का आभार व्यक्त किया

